Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 May 2025 · 1 min read

ग़ज़ल

बह्र – 1222-1222-1222-1222

करोगे प्यार हमसे तो,तुम्हें अपना बना लेंगे।
सनम हम इश्क़ को तेरे,नयन में बस सजा लेंगे।।

सदा तुम पास में रहना,नहीं तुम दूर हो जाना,
जुदाई में सजन कैसे , बहारों का मजा लेंगे।

मिले जो प्यार की दौलत जहां सारा भुला दें हम ,
तुम्हारा साथ मिल जाये, मकां अपना बसा लेंगे।

हमारी बात तुम सुनना,सहारा बाह का देना,
कभी जो रूठ जाओगे,हमीं तुमको मना लेंगे।

न देना आँख में आँसू, वफ़ा की पार हो ‘सीमा’,
अगर तुम बेवफा निकले,कसम से हम क़ज़ा लेंगे।

सीमा शर्मा

Loading...