मैं भी चाहता हूँ ऐसा------------ ?
मैं भी चाहता हूँ ऐसा———— ?
तुम्हारी तरहां मुझको भी खुशी मिले,
एक आसमां मिले,
जिसमें मेरी आजाद उड़ान हो,
एक परिंदे की भांति।
मैं भी चाहता हूँ ऐसा———— ?
तुम्हारी तरहां मुझको भी,
किसी का प्यार मिले,
जो निभाये मेरा साथ जीवनभर,
हमेशा वह मेरे करीब हो,
ताकि मेरा दर्द कम हो सके,
और अपनी खुशी मेरे साथ बांटे।
मैं भी चाहता हूँ ऐसा———— ?
तुम्हारी तरहां मेरा भी एक मकान हो,
तुम्हारी तरहां मेरा भी नाम हो जमीं पर,
तुम्हारी तरहां मेरे भी साकार हो सपनें,
और तुम्हारी तरह मैं भी आबाद होऊं,
ताकि लोग मुझको मसीहा मानकर,
मेरी खिदमत करें।
मैं भी चाहता हूँ ऐसा———— ?
तू हमसफर हो मेरा,
क्योंकि मैं तुमको बहुत प्यार करता हूँ ,
मगर इजहार करने से डरता हूँ ,
तुमको भी मेरा साथ देना चाहिए,
मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता,
गुलामी मुझको पसदं नहीं है,
रहना चाहता हूँ मैं जी.आज़ाद,
मैं भी चाहता हूँ ऐसा———– ?
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)