आयेगी याद मेरी मोहब्बत तुमको
चाहे आज मुझसे मोहब्बत नहीं तुमको।
चाहे आज मेरी जरुरत नहीं तुमको।।
मगर जब कल को बिछुडेंगे हम दोनों।
आयेगी याद मेरी मोहब्बत तुमको।।
चाहे आज मुझसे——————-।।
मुझसे ज्यादा तो तुमको खुशी कौन देगा।
मुझसे ज्यादा तो तारीफ तेरी कौन करेगा।।
जब कोई कल तुमको नाराज करेगा।
आयेगी याद मेरी इबादत तुमको।।
चाहे आज मुझसे—————।।
सितम तुमपे जब करेगा तेरा साहिबां।
मुकम्मल करेगा नहीं जब तेरे अरमां।।
जब बेवफाई वह तुमसे करेगा।
आयेगी याद मेरी वफ़ाएँ तुमको।।
चाहे आज मुझसे—————।।
तुमको भी है मालूम मेरी शराफत।
तुमसे है कितनी मुझको मोहब्बत।।
तलाशोगी तुम कल को मेरी यह सूरत।
आयेगी याद मेरी चाहत तुमको।।
चाहे आज मुझसे—————-।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)