"पहलगाम की त्रासदी पर गहरा शोक और भारत सरकार के निर्णयों को पूर्ण समर्थन"
पहलगाम की धरती पर हुआ यह वीभत्स आतंकी हमला न केवल मानवता को शर्मसार करता है, बल्कि भारत की सहिष्णुता और सांस्कृतिक एकता पर भी सीधा आघात है। 26 निर्दोष हिंदू सैलानियों की उनके धर्म के आधार पर की गई निर्मम हत्या ने देश के हर नागरिक का हृदय विदीर्ण कर दिया है।
सब समाज एकता संगठन इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है। यह हमला केवल सैलानियों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत के नागरिकों पर किया गया है।
हम इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं और एक स्वर में यह घोषणा करते हैं कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता से कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा आतंक के विरुद्ध लिए गए पांच ठोस फैसलों का सब समाज एकता संगठन पूर्ण समर्थन और स्वागत करता है:
> सिंधु जल संधि का तत्काल प्रभाव से स्थगन यह एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम है जो यह स्पष्ट करता है कि पानी का उपयोग अब रणनीतिक हथियार की तरह किया जाएगा।
> अटारी एकीकृत चेक पोस्ट का बंद किया जाना यह सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर करारा प्रहार है।
> पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SVES वीजा छूट समाप्त करना इससे भारत में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और आतंकी नेटवर्क के विरुद्ध सीधी कार्रवाई होगी।
> नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों को निष्कासित करना यह स्पष्ट संदेश है कि भारत अब किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा।
> भारतीय सैन्य सलाहकारों की इस्लामाबाद से वापसी यह राजनयिक स्तर पर भारत की सख्त नीति और आत्मसम्मान को दर्शाता है।
सब समाज एकता संगठन भारत सरकार के इन सभी कदमों का जोरदार समर्थन करता है और केंद्र से आग्रह करता है कि आतंक के खिलाफ यह मुहिम तब तक जारी रखी जाए जब तक आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह समाप्त न हो जाएं। इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु कठोर सुरक्षा कदम सुनिश्चित किए जाएं। हम जनता से भी अपील करते हैं कि ऐसे समय में एकजुट रहें, अफवाहों से से बचें, और अपने देश के सुरक्षाबलों व निर्णयों पर पूर्ण विश्वास रखें।
भारत अब चुप नहीं रहेगा यह समय एकजुट होकर निर्णायक कार्यवाही का है क्योंकि यही समय है सही समय है।
“भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाने वालों को अब माफ नहीं किया जाएगा।”
जय हिंद। वंदे मातरम् ।
—अभिलेश श्रीभारती
(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा संगठन प्रमुख; SSES)