गर्मी का मौसम
मौसम ऐसा जिसमें है सब तपते रहते
लेकिन फिर भी सब हंसते रहते
क्योंकि यह हैं छुट्टी का मौसम
जिसमें बच्चे करते बहुत उद्यम
आम , तरबूज़ और शरबत
जो देता हैं हैं इस गर्मी से राहत
पेड़ो की छाया में बैठे रहते
नए नए खेल भी खेला करते
गर्मी में सब जाते घूमने
और सब साथ में रहने
लड़ाई झगड़े खूब करते
हम गर्मी का आनंद लेते