*कृष्ण कहते हैं उन्हें ऐेसे भक्त पसंद है जो नित्य उनका स्मरण
कृष्ण कहते हैं उन्हें ऐेसे भक्त पसंद है जो नित्य उनका स्मरण करते रहे, मनुष्यों के प्रति द्वेष ना हो, घृणा ना करे, दयालु हो, स्वार्थ से रहित हो, निरन्तर संतुष्ट रहने वाला हो, निःस्वार्थ भाव से परिपूर्ण हो।🙏🌹जय श्री कृष्णा जय श्री राधे