समय बड़ा बलवान
समय के आगे चलता न कोई तीर कमान, समय बड़ा बलवान-2
समय की अपनी गति है, करो यही पहचान, समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान-2
काल समय दौ एक हैं, लेकिन अभिप्राय भिन्न
गर्भ समय उल्लास है, काल समय सब छिन्न
समय देत किलकारी, घुटुअन यही दौड़ाये
समय सजाए सेहरा, उत्सव देत विभिन्न
समय चड़े तो मानुष , भूले अपनी पहचान
समय बड़ा बलवान-2
समय झुकाय शीस, समय के सबरे मीत
समय समय की हार, समय कराये जीत
समय की ऐसी महिमा झुकती दुनियां सारी
समय बंध में बंधते, प्रीतम की सारे गीत
विरह गाए मल्हारे, करे बसन्त मिलान
समय बड़ा बलवान ………………….
समय बनाये अपने, समय करे वेगाने
विपरीत समय बताये, कौन जिसे तू माने
कंधे पर रख के हाथ जो साथ में देते साथ
अपने मित्र वही जो, सही समय पहचाने
समय की गति जीते, मुनि योगी ऋषि महान
समय बड़ा बलवान-2
समय कुबेर खजाना, समय करे कंगाल
लगता मानव को ऐसा , श्रम से है मालामाल
ये भी है सच्चाई हो ईश कृपा भी समय से
समय सुपात्र बनाता, कुपात्र भी होता लाल
बने समय से भिखारी, राजा शक्तिमान
समय बड़ा बलवान-2
समय से कर्म की सिद्धि, समय मिले अधिकार
समय बनाता बन्दी, मनु बेबस और लाचार
समय से बरसे पानी, तो खेत फसल मुस्काती
बिन मौषम के वर्षा, चुभती शीतल जल की फुहार
समय का सारा फेर, समय सफलता मान
समय बड़ा बलवान-2
समय अवसर की पूंजी, जो समझे गाये गीत
समय बीत जब जाता, झूठी जगत की प्रीत
जीवन समय की माया जो समझे उतरे पार
समय ईश का अनुभव, सच्चा जो मन का मीत
समय जगाये आँखे, समय को दो सम्मान
समय बड़ा बलवान-2