यह जरूरी नहीं कि हर बात आपको सुकून ही पहुॅंचाए,

यह जरूरी नहीं कि हर बात आपको सुकून ही पहुॅंचाए,
छोटी सी इस ज़िंदगी में सुख के संग कभी दु:ख भी आए,
इंसान कठिन परिस्थिति में भी जीवन में कभी ना घबराए,
हर परिस्थिति में सामंजस्य बिठाकर वो आगे बढ़ता जाए।
…. अजित कर्ण ✍️