कौन हैं श्याम सुन्दर पटेल, जिन्हें भाजपा युवा मोर्चा ने मछलीशहर का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया

कौन हैं श्याम सुन्दर पटेल Shyam Sundar Patel, जिन्हें मछलीशहर में भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी;
भाजपा युवा मोर्चा ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, श्याम सुन्दर पटेल को पार्टी का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मछलीशहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मेहीलाल गौतम के चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्याम सुन्दर पटेल को मछली शहर का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है. पटेल कुर्मी समुदाय से आते हैं. मछली शहर, जौनपुर में इस बिरादरी के मतदाताओं की खासी तादाद है.
भाजपा युवा मोर्चा ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्याम सुन्दर पटेल Shyam Sundar Patel को पार्टी का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पार्टी सूत्रो ने बताया कि मछली शहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार मेहीलाल गौतम के पक्ष में श्याम सुन्दर पटेल को पार्टी को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया है।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह सोमवंशी ने कहा, वह एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी को सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक नई ऊर्जा मिलेगी।