गरमी आयी गरमी आयी
गरमी आयी,गरमी आयी
खीरा ककड़ी लौकी लायी
मेथी पालक सरसों की है
हाथ जोड़कर करी विदाई ।
गरमी आयी……
गुड़ से मट्ठा ताज़ा – ताज़ा
कुल्फी मीठी ठंडा माज़ा
लस्सी कुल्हड़ वाली भायी
माँ ने सबके लिए मँगायी ।
गरमी आयी……
भाये सूती कपड़े ढीले
पानी जी भरकर हैं पीलें
बारी फीके रंग की आयी
सबने हल्की ड्रेस सिलाई ।।
गरमी आयी ….
डॉ. रीता सिंह
चन्दौसी ,सम्भल