Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Mar 2025 · 1 min read

डॉ अरूण कुमार शास्त्री एक अबोध बालक अरूण अतृप्त

डॉ अरूण कुमार शास्त्री एक अबोध बालक अरूण अतृप्त

इंसान की सबसे पहली जरूरत क्या है अरे भाई भारतीय संस्कृति विधान से ज्ञापित कर रहा हूं 🤣🤣 भोजन व्यवस्था अब ये देखिए, इस समूह का नाम इतनी समझ दारी से चयनित है कि आप इस समूह में इन्सानी और मानवीय संभावनाओं को समर्पित सभी नौ कलाओं का अनुभव और आनन्द ले भी सकते हैं और प्रस्तुति दे भी सकते हैं मैं आज सुबह जब अपने प्रातः काल के भोजन के विषय में विचार मग्न था तो उपरोक्त भाव मेरे मानस पर चल रहे थे। उसी विचार के चलते मैने आज जो रेसिपी बनाई उसको आप भी देखिए उस रेसिपी में उसका स्वाद जिस प्रक्षेप वस्तु के कारण होता है that is 🔥 Hot hot वो भी देखिए कृपया 👇👇👇अरे भाई चित्र तो डाल सकते नहीं तो रेसिपी लिख रहा पढ़ लिजिए।

फायरी हॉट 🔥 🥵 अर्थात अधिकाधिक मसाला वाले नूडल्स। कैसे बनाए जो पेट भीं भर जाता और मज़ा भी दे जाता।
मैगी के कोरियन फायरी हॉट नूडल्स लीजिए एक पैकेट उनको 200 ग्राम गर्म पानी में 4 मिनट पका लें फिर उसमें स्पाइस मिक्स डाल कर एक मिनट और पका लें फिर उसमें साथ आया पेरी पेरी ऑयली मिक्स कर दें। बस एक मिनट और , और फायरी हॉट नूडल्स तैयार। लेकिन खाइए जरा धीरे धीरे नहीं तो मुंह जल जाएगा हाहाहाहाहा 🤣 🤣 🤣

Loading...