दिल में रहने वाले का नाम ज़ुबान पर लाना जरूरी नहीं
***किस दिल की दीवार पे…***
दर्शन के प्रश्न (Questions of Philosophy)
वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
नफ़रतों के जो शोले........,भड़कने लगे
हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी ,
वो हक़ीक़त में मौहब्बत का हुनर रखते हैं।
आपकी बुद्धिमत्ता को कभी भी एक बार में नहीं आंका जा सकता क्यो
प्रेम करने आता है तो, प्रेम समझने आना भी चाहिए
ईमानदारी का इतिहास बनाना है
दिसंबर है जुदाई का मौसम और जुदाई किसी को पसंद नहीं
जो पा लिया वह क्या काफी है जिंदगी में
Opportunity definitely knocks but do not know at what point
रक्त रंजित सा दिखा वो, बादलों की ओट से।