23 मार्च यानि शहीद दिवस आज ही के दिन 1931 मे हमारे अमर शहीद

23 मार्च यानि शहीद दिवस आज ही के दिन 1931 मे हमारे अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की शहादत की वर्षगांठ हैं जिसे हम सभी शहीद दिवस के रूप में जानते हैं। बच्चो को बताते रहिए। यह 94वाँ शहीद दिवस हैं…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारतवर्ष शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने और हिंदू राष्ट्र का मन्तव्य यह कदाचित नही कि हम किसी पंथ या मजहब को भारतवर्ष मे रहने नही देगे हम तो सनातनी है सभी को अपने हृदय से लगा कर रखते है परन्तु विश्व मे फैले सभी सनातन के लिए एक राष्ट्र तो जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️