भ्रष्टाचारी घुन को जड़ से हटाने हेतु

भ्रष्टाचारी घुन को जड़ से हटाने हेतु
योगी जी ने ठान ली अब से मन में,
रिश्वत धन जो मांगा आम जन से तो
जल्द ही लगेगी आग तन और बदन में,
बाबा ने कहा कि रिश्वतखोरों की हम
जांच करवायेंगे अब पूरे जतन से,
लिप्त मिला यदि सरकारी आदमी तो
नौकरी के संग हाथ धोयेगा उस धन से,
अरे कहत योगी बाबा रिश्वतखोरों से
आगे तु डिमांड नहीं कर पायेगा
परिवार की अंतिम नौकरी होगी यही और
आगे कोई भी सरकारी ना बन पायेगा….