अंतरिक्ष भी जीत लिया
धरती जीती अम्बर जीता
सागर सारा जीत गई
स्वागत को आतुर जग सारा
सबके दिल तुम जीत गई।
ना तंत्र मंत्र की शक्ति कोई
ना चमत्कार ही काम आया
विज्ञान की शक्ति ने जग को
मानवता का फिर पाठ पढ़ाया।
विश्व विजेताओं ने जग में
अबलाओं को पाबंद किया
शक्ति स्वरूपा नारी को
बुर्के घूंघट में कैद किया?
तुमने चाहे जीती धरती
और आसमान चाहे जीत लिया
पर भारत की बेटी ने सारा
अंतरिक्ष ही जीत लिया।
#सुनीता विलियम्स का नौ महीने बाद धरती पर फिर से स्वागत है।