ये सच है मुश्किलों को कम नहीं झेला है हमने
ये सच है मुश्किलों को कम नहीं झेला है हमने
यहाँ हर खेल जोखिम से भरा खेला है हमने
रहे मशगूल इतना महफ़िलों के शोर में हम
लगाया दिल में बस तन्हाइ का मेला है हमने
डॉ अर्चना गुप्ता
16.03.2025