Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Mar 2025 · 1 min read

/-- रंग गुलों के --/

/•• रंग गुलों के ••/
——————————-

रंग गुलों के सारे लेकर
नैन सभी कजरारे लेकर
नील गगन के तारे लेकर
रंग,गुलाल,गुब्बारे लेकर

— निकली है बच्चों की टोली
आओ मिलकर खेलें होली

मद्य के प्याले सारे लेकर
ढोल,मृदंग,शरारे लेकर
मस्ती,मस्त नज़ारे लेकर
हंसी,उमंग,बहारें लेकर

— निकली है बच्चों की टोली
आओ मिलकर खेलें होली

मधुवन के रस सारे लेकर
नूतन वर्ष को द्वारे लेकर
पिचकारी की धारें लेकर
रंगों की बौछारें लेकर —

— निकली है बच्चों की टोली
आओ मिलकर खेलें होली

प्रीत के सागर सारे लेकर
‘चुन्नू’चेहरे गोरे गारे लेकर
रंग,बिरंग नज़ारे लेकर
खुशियों के फब्बारे लेकर

— निकली है बच्चों की टोली
आओ मिलकर खेलें होली

/– क़लमकार –/
चुन्नू लाल गुप्ता-मऊ (उ.प्र.)✍️

Loading...