संकल्प प्रतिबद्धता

आइये इस होलिका दहन के पावन पर्व में
यह संकल्प लें !
हम परस्पर वैमनस्य एवं ईर्ष्या ,
क्रोध एवं घृणा का त्याग करें !
सहानुभूति , समभाव ,
सद्-भाव संचरित करें !
पूर्वाग्रह , अंधविश्वास एवं
कल्पित धारणा का त्याग करें !
मिथ्या , छद्म , प्रपंच प्रभाव निरापद
व्यक्तित्व निर्मित करें !
भय -मुक्त आतंक विरुद्घ संघर्ष
संकल्प- भाव विकसित करें !
अन्याय एवं अनीति विरुद्घ
सत्याग्रह आंदोलन सक्रिय करें !
मानवीय मूल्यों को पोषित ,
अमानवीयता का तिरस्कार करें !
मानवता को समस्त धर्मों से सर्वोच्च शिखर पर
स्थापित करने का प्रयास करें !
क्षणभंगुर यह जीवन सार्थकता तत्वज्ञान – प्रकाश
आलोकित हो प्रयत्न करें !