Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Mar 2025 · 5 min read

ललकी मां

अतीत के गह्वर से अनायास ही कुछ स्मृतियां बाहर आई।
कलम इतने विवश हो उठे कि कागजों पर अक्षरों को उकेरे बिना रहा न गया। आज भी मेरे स्मृतिपटल पर उन दिनों की
यादें सुखद तथा दुखद दोनों ही रूपों में अंकित थे।
बात उन दिनों की है जब हम हर गर्मियों की छुट्टियों में गांव जाया करते थे। संयुक्त परिवार था, कुल मिलाकर हम ग्यारह भाई बहन थे , जिसमें पांच बहनें और छह भाई थे। पिताजी अध्यापक थे, न चाहते हुए भी जीविका की तलाश में कोलकाता में रहने लगे थे । शहर के ही स्कूल में हमारा दाखिला करवा दिया था किंतु गर्मी की छुट्टी के दो महीने पहले से ही मैं और मेरा भाई कैलेंडर में निशान लगाकर बेसब्री से गांव जाने की प्रतीक्षा किया करते थे । जब गांव पहुंचते तब वहां भी खूब धमाचौकड़ी मचाया करते थे । आम का महीना होता था, आम के पेड़ों पर छोटे-छोटे आम हुआ करते थे , हम पूरा एक महीना वहां पर बीताते थे। उन एक महीनों में हमलोग आम के बगीचे में तरह – तरह के कार्यक्रम किया करते। छोटे-छोटे आमों को तोड़कर नमक के साथ खाना, पेड़ पर निशाना लगाकर आम तोड़ना, पेड़ों की छाह में चटाई बिछाकर लेटना इत्यादि। आम के बगीचे में आम की रखवाली के लिए सुबह – सुबह बहनों की टोली निकलती थी और खाने के लिए बासी रोटियों में नमक और मिर्च को बुक कर रख लिया करते थे। जब गर्मियों के महीनों में हल्के-फुल्के आंधी तूफानों के साथ बारिश होती थी तब वो पल हमारे लिए उल्लास का विषय बन जाया करता था क्योंकि ऐसे में आमों की बौछार होती थी और हम उसे झोला लिए बिछने को दौड़ पड़ते थे। बड़ा ही सुखद एहसास दिलाने वाला पल था, लेकिन उन सुखद पलों में एक पल ऐसा भी आया जब वास्तविकता को स्वीकार कर पाना मेरे लिए असहनीय ही नहीं अत्यंत पीड़ादायक भी था।
हर बार की तरह इस बार भी हम गांव गए थे आंधी और तूफान में गर्जन-तर्जन के साथ खूब बारिश भी हुई थी। इस बार आम के साथ हमारे बगीचे में आम की एक मोटी डाली भी टूट गई थी। यूं तो डाली का टूटना एक साधारण सी बात थी किंतु यह कोई साधारण बात नहीं रह गई थी । सवाल यह था कि उस डाली को आंगन तक लाए कौन? हम सभी भाई-बहनों ने तो हाथ खड़े कर दिए लेकिन एक थी हमारी ललकी मां, जो रिश्ते में हमारी बड़ी मां थी, किंतु पता नहीं उनका यह नामकरण किसने किया, पूछने पर हंसकर टाल दिया करती थी, उनके लिए किसी भी परिस्थिति में हार मान लेना मुश्किल था, और अपने आम की डाली को वह, किसी और को ले कर जाने दे, यह भी नामुमकिन था। उस डाली को घर तक लाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधे पर ले ली, हमें चार बातें सुनाकर आम के बगीचे से घर तक की पूरी दूरी उन्होंने डाली को कंधे पर लिए ही तय कर ली। आंगन में आते-आते बेचारी इतनी थक गई थी उनकी सांसें फूल रही थी और कंधा भी पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था। उनकी हालत देखकर मुझे भी थोड़ी शर्मिंदगी हुई। मुझे भी एहसास हुआ कि काश थोड़ी दूर उस डाल को खींचने में मैंने भी मदद की होती किंतु पता नहीं उस समय नादानी में मैंने ऐसा क्यों नहीं किया। हमारे दादाजी हर वक्त बीमार रहा करते थे तो मेरे एक भाई ने मजाक बनाते हुए कहा कि दादाजी के गुजरने पर यह लकड़ी बहुत काम आएगी । लकड़ी की व्यवस्था करने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी । हमने उसे डाटा फिर ढहाका लगाकर सभी हंसने लगे। उन ठहाकों की आवाज के बीच ललकी मां अपने कंधे के ज़ख्म को भूल सी गई । बाकी के बचे कुछ दिन ललकी मां के साथ बहुत अच्छे कट रहे थे । पता नहीं ललकी मां जब भी मुझे चबूतरे पर बर्तन मांजते देखती, चूल्हे से छाई निकाल कर साफ-सफाई करते हुए देखती तो वह बहुत ही गुस्सा हो जाया करती थी। वह मुझे समझाती कि “तुम काम क्यों करती हो बर्तन क्यों मांजती हो, मुझे देखो मैं तो अपनी बेटियों से कोई काम नहीं करवाती।‌” मुझे उनका यह कहना अच्छा नहीं लगता था और जब मैं यह बात अपनी मां से कहती तो वह मुझे कहती कि “तू उनसे बात ही ना किया कर”। मेरे अंदर इतनी भी समझ नहीं थी कि मैं यह समझ सकूं कि मुझे काम करने से मना करने के पीछे उनकी मनसा क्या थी । मुझे लगता था अपनी मां की हर बात मानना बेटी का कर्तव्य होता है और ललकी मां का यह समझाना कि ‘तुम काम ना कर’ यह गलत बात है, लेकिन कहीं ना कहीं ललकी मां की उस ममता को मैं नहीं देख पाई जो मुझे काम करते देख उन पर बीतता था।
फिर उन दिनों ललकी मां ने मुझे तरह-तरह के व्यंजन बनाकर खिलाएं। कम तेल में बने हुए करेले के भरते , दाल पीट्ठी खिलाया जिसका स्वाद में आज तक नहीं भूल सकती। मुझे उनका बनाया हुआ सब कुछ बहुत अच्छा लगता क्योंकि मैं अपने मां के हाथों का बना न खाकर कोई नया ही स्वाद चख रही थी। तेल और मसाले की कमी होती थी पर प्यार भरपूर होता था। फिर कुछ दिनों के पश्चात हम हंसी-खुशी कोलकाता वापस आ गए।
कोलकाता वापस आने के महज तीस दिनों के बाद एक फोन कॉल आया जिसमें भैया ने बताया कि ललकी मां अब नहीं रही । मैं बहुत जोर से चीखी, बहुत चिल्लाई, बहुत रोई मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया, जीवन के इस कठोर तक सत्य को सरलता से स्वीकार कर पाना मेरे लिए अत्यंत ही पीड़ा का कारण बना । स्वभावतया मनुष्य लगातार रो भी नहीं सकता, मेरा रुदन भी शांत हुआ। मन सूखे रेगिस्तान की भांति प्रेम रूपी आद्रता पाने को व्याकुल हो उठा। वापस जब गांव गई, पता चला कि उन्हें काला ज्वार हो गया था , समय रहते इलाज की उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण अब वो हमारे बीच नहीं रही। बार-बार उनके साथ बिताया हुआ एक-एक पल दृष्टिगोचर होता रहा। चूल्हे की बुझी हुई राख पर बार-बार ललकी मां के हंसते हुए चेहरे का प्रतिबिंब सा बनकर उभरता प्रतीत होता। हर वक्त लगता कि वह कहीं गई है जल्द ही आ जाएंगी, अब बोलेंगी, अब बुलाएंगी किंतु वह हमारे बीच नहीं रही, यही वास्तविकता थी जो मन को झकझोर देती थी। आज कई सालों के बाद सहसा उनकी याद आ गई और यह भी
स्मरण हुआ कि उनके पार्थिव शरीर को जलाने के लिए उसी लकड़ी का इस्तेमाल किया गया जिसे वह स्वयं खींच कर आंगन में लाई थी।

(ललकी मां को भावपूर्ण श्रद्धांजलि)

Language: Hindi
4 Likes · 2 Comments · 1021 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

जिस घर में---
जिस घर में---
लक्ष्मी सिंह
कोरोना का संकट मित्रों, कब तक हमें डरायेगा।
कोरोना का संकट मित्रों, कब तक हमें डरायेगा।
श्रीकृष्ण शुक्ल
नवचौपाला छंद :-राम जन्म का उत्सव छाया(प्रति चरण 18मात्रा)
नवचौपाला छंद :-राम जन्म का उत्सव छाया(प्रति चरण 18मात्रा)
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
डरना हमको ज़रा नहीं है,दूर बहुत ही कूल भले हों
डरना हमको ज़रा नहीं है,दूर बहुत ही कूल भले हों
Dr Archana Gupta
हर रात की
हर रात की "स्याही"  एक सराय है
Atul "Krishn"
मुस्कान आई है ....
मुस्कान आई है ....
Manisha Wandhare
"मासूम ज़िंदगी वो किताब है, जिसमें हर पन्ना सच्चाई से लिखा ह
Dr Vivek Pandey
पिता
पिता
अनिल मिश्र
हार ही
हार ही
हिमांशु Kulshrestha
सच्चा दिल
सच्चा दिल
Rambali Mishra
*मैं और मेरी चाय*
*मैं और मेरी चाय*
sudhir kumar
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
मेरे घर के दरवाजे
मेरे घर के दरवाजे
Minal Aggarwal
मैं क्या कबूल करूं कि गुनहगार हूं मैं ।
मैं क्या कबूल करूं कि गुनहगार हूं मैं ।
अश्विनी (विप्र)
हर‌ शख्स उदास है
हर‌ शख्स उदास है
Surinder blackpen
.हिदायत
.हिदायत
shabina. Naaz
मृत्यु आते हुए
मृत्यु आते हुए
Arun Prasad
ना ही इच्छा कुछ शेष रही
ना ही इच्छा कुछ शेष रही
Dhirendra Singh
मैं सोच रही थी...!!
मैं सोच रही थी...!!
Rachana
अनुराधा पौडवाल तथा कविता पौडवाल द्वारा आदि शंकराचार्य द्वारा
अनुराधा पौडवाल तथा कविता पौडवाल द्वारा आदि शंकराचार्य द्वारा
Ravi Prakash
स्वतंत्रता
स्वतंत्रता
krupa Kadam
"चाँद सा चेहरा"
Dr. Kishan tandon kranti
साल 2024… लीप ईयर के बजाय पेपर लीक ईयर के नाम से क्यों जाना
साल 2024… लीप ईयर के बजाय पेपर लीक ईयर के नाम से क्यों जाना
Shakil Alam
3809.💐 *पूर्णिका* 💐
3809.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
ख्याल
ख्याल
sheema anmol
#रिश्ते #
#रिश्ते #
rubichetanshukla 781
एकमात्र सहारा
एकमात्र सहारा
Mahender Singh
पिघलता चाँद ( 8 of 25 )
पिघलता चाँद ( 8 of 25 )
Kshma Urmila
नाउम्मीदी कभी कभी
नाउम्मीदी कभी कभी
Chitra Bisht
'Just because you don't ask for much doesn't mean you deserv
'Just because you don't ask for much doesn't mean you deserv
पूर्वार्थ देव
Loading...