मैं सामना करूंगा, हटूंगा नहीं….19 NOV 2023

मैं सामना करूंगा, हटूंगा नहीं….19 NOV 2023
World cup final
एक वर्ष 3 माह बाद फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई फिर से उसी रास्ते पर खड़ा हूँ समझ नहीं आ रहा इस द्वंद भरे संघर्ष में किधर जाऊ इस स्थिति में पूर्व में लिए निर्णयों से मैने कुछ लोगों को खो दिया था ठीक पुनः स्थिति आ खड़ी है निर्णय पूर्व की तरह रहा तो वही परिणाम दोहराया जाएगा अगर कदम बदलता हूं तो भी संभवतः चीजें हाथ से निकल जाए… इस मानसिक तनाव और उलझन भरी राह में स्वयं को खोता ही जा रहा हूँ… क्या अंत का भी अंत होगा या इस व्यवस्था के विरुद्ध लिया गया बदलाव का प्रण मुझे आगे का मार्ग प्रशस्त फिर से करेगा या मुझे यहीं रुक स्वयं की सोच आगे बढ़ना चाहिए या लिए गए प्रण और बदलाव की प्रेरणा के साथ मुझे प्रयास और संघर्ष जारी रखना चाहिए… निर्णय लेने में अभी 2 दिन और शेष है…. निरंतर
“ऊंचाई तक वही लोग पहुंचते हैं जो
प्रतिशोध की बजाय परिवर्तन की सोच रखते हैं……
4/03/2025 चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल
❤️☺️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#भारत_की_जीत