मै व्यस्त था….. ये तो केवल एक बहाना होता है, असल में कोई उ

मै व्यस्त था….. ये तो केवल एक बहाना होता है, असल में कोई उतना व्यस्त नही होता कि वह आपके लिए चंद मिनट न निकाल सके,
आज के दौर में सभी के पास फोन है,बात प्राथमिकता और मन की होती है, लोग झूठ बोलकर बहाने बनाकर किनारा कर लेते है, कि मै busy था थोड़ा काम था, इसलिए बात नही कर पाए, और हम उन्हें कोई बात नही कहकर जाने देते है, और वो इंसान सोचता है कि हमने उसे बेवकूफ बना दिया, एक बात कहूं हमें सब कुछ पहले से ही पता होता है, कब आप झूठ बोल रहे हो कब आप ignore कर रहे हो कब बहाना बना रहे हो, बस हमें रिश्तों की फिक्र होती है, इसलिए हम गलतियों को नजर अंदाज करके रिश्तों को निभाते ताकि हमारा रिश्ता ना टूटे,
भरोसा करके मैने जाना, भरोसे का अब नहीं रहा जमाना, छल करोगे छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा, …