जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है… वही से हमारी इंसानियत आ

जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है… वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !! लोग कहते है कि…आदमी को अमीर होना चाहिए….और गांव के बुज़ुर्ग़ो का कहना है कि…आदमी का जमीर होना चाहिए…🙏🏃🏻राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय🚭‼️