वैलेंटाइन डे
आज एक धुन सी है चढ़ी
कि वैलेंटाइन डे मनाऊं जाकर कहीं
मिले कोई आवारा, पागल, दीवाना
नहीं, जान नहीं देनी बस एक गुलाब ले आना
आंखों में आंखें डाल
कुछ सुने, कुछ सुनाये
मेरी तारीफ करता रहे
और मुझ में खो जाये
उसी दीवाने के इंतजार में
आज हूं सजी धजी
गुलाबी ड्रेस, गुलाबी पर्स
और मैचिंग घड़ी
मौसम भी है मौका भी
टोकने वाले दूर दूर तक नहीं
अब और इंतजार मत कराओ
गुलाब मैं ले आऊंगी बस तुम चले आओ