#आज-

#आज-
■ मंगलमूर्ति की मंगल-विदाई।
[प्रणय परिवार]
माता श्री रिद्धि-सिद्धि व तनयद्वय श्री शुभ-लाभ के साथ हमारी गृह-वाटिका में विगत 02 फरवरी को विधि-विधान से पधारे प्रथम पूज्य भगवान श्री त्रिनेत्र गणपति जी (रणत भँवर सरकार) हमारे मांगलिक उत्सव को निर्बाध, निर्विघ्न सम्पन्न कराने के बाद आज अगले आमंत्रण तक के लिए विदाई ले रहे हैं। हम सब भाव-विह्वल हैं, कृतार्थ भी प्रभु श्री विनायक जी के प्रति। आपकी कृपा से जो आयोजन अपूर्व बना वो आशा नहीं, कल्पना तक से परे था। आपका शुभाशीष इसी प्रकार बना रहे भगवन।।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
-श्रद्धावनत-
प्रणय परिवार