“जिंदगी एक किताब की तरह होती है, हर दिन एक नया पन्ना होता है

“जिंदगी एक किताब की तरह होती है, हर दिन एक नया पन्ना होता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम उस पन्ने को कैसे भरते हैं। चाहे संघर्ष हो या सफलता, हर अनुभव हमें कुछ सिखाता है, और यही सिखने की प्रक्रिया ही जीवन को अर्थ देती है। अगर हम अपने सपनों के पीछे पूरी ईमानदारी से भागते हैं, तो रास्ते की कठिनाइयाँ भी हमें मजबूत बना देती हैं।”
Lokesh kumar