Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Mar 2025 · 1 min read

O, gauraiya vapas aaja

विश्व गौरैया दिवस पर –
**ओ गौरैया वापस आ जा !!
*******************************************

कोई कह दे दूर क्षितिज से
ओ गौरैया वापस आ आजा।

सूनी डाली और मुंडेर हैं
आकर अपना रूप दिखा जा।।
जिस मुंडेर पर बैठा करती
चूॅ चूॅ दिन भर करती रहती।
वह मुंडेर अब सूना लगता
ओ गौरेया वापस आ जा।।
दूर बहुत तूॅ जा बैठी है
पंख नहीं कैसे उड़ आऊं ?
कैसे तुमको पास बुलाऊं
ओ गौरैया वापस आ जा।।
जिस आंगन में चुगने आती
सबके मन को तूं थी भाती।
दादी देती नित तेरी उपमा
ओ गौरैया वापस आ जा।।
चना मटर के सुंदर दाने
अब भी बिखरे दालान में।
दूध भात से भरी कटोरी
ओ गौरैया वापस आ जा।।
कोई कह दे दूर क्षितिज से
ओ गौरैया वापस आ जा।।
0000000000000000000000000000

**©®मोहन पाण्डेय ‘भ्रमर ‘
दिनांक 20मार्च 2025
•••••••••••••••••••••√•••••••••••••••••••••¢¢¢••

Loading...