*हौसला ही काम आएगा*

बुरा वक्त भी गुज़र जाएगा,
जो आज है, कल नज़र नहीं आएगा।
मत बहाना आंसू दूसरों के पास,
इसमें तेरा हौसला ही काम आएगा।
समय के साथ ही हर दर्द कम हो जाता है,
जो आज है, वो कल लुप्त हो जाएगा।
जीवन के सफर में उतार-चढ़ाव आते हैं,
धीरज रख! ये समय भी निकल जाएगा।
जो गिरेगा अपनी हिम्मत से ही उठ पाएगा
जीतेगा वही जो संघर्ष को अपना हथियार बनाएगा।
दुनिया से उम्मीदें नहीं, खुद पर भरोसा रख,
सच के रास्ते पर ही, तू एक दिन मंजिल पाएगा।
आंधियों के साथ उड़ते हैं बादल,
धीरज रखने से ख़ुद को सम्भाल पाएगा
जब कभी तूझे अकेलापन लगे,
संभल जाएगा अगर ख़ुद पर विश्वास रख पाएगा।
दूसरों की राह पर नहीं, अपनी राह चुन,
तेरा हौसला एक दिन जीत जाएगा।
पथरीले रास्तों से डरना नहीं,
हर काली रात के बाद सवेरा जरूर आएगा।
उम्मीद रख, खुद पर विश्वास रख,
तेरा संघर्ष ही तेरी पहचान बनेगा।
हर दर्द को अपना साथी बना,
तू जीत सकता है, अगर सामना करेगा।