Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Feb 2025 · 2 min read

“सरसों की कुड़माई..”

ऋतुराज बसन्त के आगमन की सभी मित्रों-.🥰 को ढेरों बधाइयाँ।
प्रकृति आज मानो तन-मन से सभी जीवधारियों, पेड़-पौधों, एवं ब्रह्मांड के कण-कण को प्रेम, सौहार्द एवं समरसता का सँदेश देने पर आमादा है। आइये हम सब भी क्यों न इसके मनोहारी सँगीत को न केवल सुनें अपितु आत्मसात कर इसी की लय-ताल मेँ ही थिरक उठें..!🎊

माँ सरस्वती के चरणों मेँ एक गीतिका समर्पित है-

सरसों की कुड़माई..!”

गली, मुहल्ले मेँ है चर्चा,
बात ज़ुबाँ पर आई।
इसके सिवा न अब कोई भी,
देती गूंज सुनाई।।

छाया है गेहूं पर यौवन,
सब मिल करें खिँचाई।
पढ़ना-लिखना भूल,
महज़ कसरत से लगन लगाई।।

सरसों की भी छटा मनोहर,
कुछ ख़ुद मेँ सकुचाई।
गेहूँ के नयनों मेँ अपना,
देख रूप शरमाई।।

मादकता की मूर्ति बन गई,
मौसम की अँगड़ाई।
कुछ तो है पर ख़ास, आज जो,
कली-कली मुस्काई।।

एक नज़र मेँ हुई बात सब,
कैसी रीत बनाई,
कौन कहे अब, दिल अपना है,
लेकिन प्रीत पराई।।

प्रकृति-जन्य आशीष,
पीत पुष्पों की रँगत पाई।
बने पुरोहित, केले राजा,
पूजा थी करवाई।।

घोर ठँड मेँ चिड़िया रानी,
चुन-चुन दाने लाई।
आँचल मेँ सरसों के मानो,
कर दी गोदभराई।।

चना, मटर, जौ ने, यारी की,
उर से रस्म निभाई।
आवभगत की सबकी,
जाए हो न कहीं रुसवाई।।

ज्वार-बाजरा, कोदों, सावाँ,
पुलकित, मन मेँ आई।
नम्बर, अपना भी आएगा,
करेंगे अब न ढिठाई।।

गाजर, मूली ने भी अपनी,
साख नहीं बिसराई।
बनकर सखी-सहेली,
करतीं गेहूँ सँग हँसाई।।

फुदक-फुदक गिलहरियां आईं,
करतीं साफ़ सफ़ाई।
नन्हे ख़रगोशों को लेकिन,
धमाचौकड़ी भाई।।

काँव-काँव कर कौओं ने भी,
अपनी धाक जमाई।
ख़बरदार, भावी दम्पति को,
अब जो नज़र लगाई।।

आँख मार कर बोला गेहूं,
भागेगी तनहाई।
ले जाऊँगा जल्द बनाकर,
हे प्रिय, तुझे लुगाई।।

सबके मन मेँ ” आशा ” जगती,
कैसी लगन लगाई।
रसिक राज ऋतुराज ,
तुम्हें है शत-शत आज बधाई।।

चटखारे ले-ले सब क्यूँकर,
देते मगर दुहाई।
आज हो गई गेहूं से क्या,
सरसों की कुड़माई ..!

##————##———–

4 Likes · 7 Comments · 79 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
View all

You may also like these posts

"बकरी"
Dr. Kishan tandon kranti
समीक्षा- रास्ता बनकर रहा (ग़ज़ल संग्रह)
समीक्षा- रास्ता बनकर रहा (ग़ज़ल संग्रह)
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
दोहे
दोहे
अनिल कुमार निश्छल
*लघुकविता*
*लघुकविता*
*प्रणय प्रभात*
1B_ वक्त की ही बात है
1B_ वक्त की ही बात है
Kshma Urmila
अस्तित्व
अस्तित्व
Shyam Sundar Subramanian
वेयरहाउस में सड़ गया
वेयरहाउस में सड़ गया
Dhirendra Singh
आश किरण
आश किरण
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
भलाई
भलाई
इंजी. संजय श्रीवास्तव
Offer for God
Offer for God
Mr. Jha
स्वार्थ से परे !!
स्वार्थ से परे !!
Seema gupta,Alwar
बदल गई है प्यार की, निश्चित ही तासीर।।
बदल गई है प्यार की, निश्चित ही तासीर।।
RAMESH SHARMA
- खामोश मोहब्बत -
- खामोश मोहब्बत -
bharat gehlot
शायरी - गुल सा तू तेरा साथ ख़ुशबू सा - संदीप ठाकुर
शायरी - गुल सा तू तेरा साथ ख़ुशबू सा - संदीप ठाकुर
Sandeep Thakur
शाख़ ए गुल छेड़ कर तुम, चल दिए हो फिर कहां  ,
शाख़ ए गुल छेड़ कर तुम, चल दिए हो फिर कहां ,
Neelofar Khan
वृद्धिसमानिका छंद (22 मात्रा) , विधान सउदाहरण
वृद्धिसमानिका छंद (22 मात्रा) , विधान सउदाहरण
Subhash Singhai
जीवन का सार
जीवन का सार
MUSKAAN YADAV
"जीवन-ज्योति"
Prabhudayal Raniwal
शीशा दिल
शीशा दिल
shabina. Naaz
दिल के मसले हैं अलग, अलग दिलों की बात।
दिल के मसले हैं अलग, अलग दिलों की बात।
Arvind trivedi
जिनको लगता है की ये पहाड़ जैसी ज़िंदगी सिर्फ़ प्यार मुहब्बत
जिनको लगता है की ये पहाड़ जैसी ज़िंदगी सिर्फ़ प्यार मुहब्बत
पूर्वार्थ देव
विवाह
विवाह
Shashi Mahajan
मौत का पैग़ाम होकर रह गई,
मौत का पैग़ाम होकर रह गई,
पंकज परिंदा
प्रभु श्री राम आयेंगे
प्रभु श्री राम आयेंगे
Santosh kumar Miri
मीडिया, सोशल मीडिया से दूरी
मीडिया, सोशल मीडिया से दूरी
सोनम पुनीत दुबे "सौम्या"
हम तो फूलो की तरह अपनी आदत से बेबस है.
हम तो फूलो की तरह अपनी आदत से बेबस है.
शेखर सिंह
बच्चे ही अच्छे हैं
बच्चे ही अच्छे हैं
Diwakar Mahto
राज्याभिषेक
राज्याभिषेक
Paras Nath Jha
मेरे हिस्से में ना कभी धूप आई ना कभी छांव,
मेरे हिस्से में ना कभी धूप आई ना कभी छांव,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मुझे किसी को रंग लगाने की जरूरत नहीं
मुझे किसी को रंग लगाने की जरूरत नहीं
Ranjeet kumar patre
Loading...