*तेरे इश्क़ में*
तेरी आँखों में जो चमक है, वो मेरे सपने हैं
तेरी मुस्कुराहट में जो खुशबू है, वो मेरे पलकें हैं
जब से तू साथ है, जिंदगी रंगों से भरी है
दिल के कोने में, बस तू ही तू सफर मेरी है
तेरे इश्क में, हर पल जीना है
मेरी दुनिया तू, तुझसे ही तो लगता है
तेरे साथ हूं तो, हर खुशी मिलती है
मेरी जान, मेरी जान, तू मेरी जिंदगी है
तेरी बातों में जो मिठास है, वो मेरे अरमान हैं
तेरी सांसों में जो सुकून है, वो मेरे समां हैं
हर पल तेरी यादों में डूबा, दिल का क्या है
तू साथ हो तो, दुनिया भी थोड़ी सी खुद से ज्यादा है
तेरे इश्क में, हर पल जीना है
मेरी दुनिया तू, तुझसे ही तो लगता है
तेरे साथ हूं तो, हर खुशी मिलती है
मेरी जान, मेरी जान, तू मेरी जिंदगी है
दिल से दिल का ये जो रास्ता है
तेरे साथ हूँ तो हर रात सुहाना है
हर दोस्त, हर रात, तू मेरे साथ हो
जिंदगी का हर रंग तुझसे जुदा हो
तेरे इश्क में, हर पल जीना है
मेरी दुनिया तू, तुझसे ही तो लगता है
तेरे साथ हूं तो, हर खुशी मिलती है
मेरी जान, मेरी जान, तू मेरी जिंदगी है
मेरी जान, मेरी जान, तू मेरी जिंदगी है…