Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Feb 2025 · 1 min read

sp 82नेताजी सुभाष चंद्र बोस

sp 82नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को समर्पित
*************************

समृद्ध कायस्थ परिवार में जन्मे सुभाष चंद्र बोस बहुत थे ज्ञानी
उसको वह पूरा करते थे जो भी उन्होंने करने की ठानी

प्रशासनिक परीक्षा में पास होकर भी विवेकानंद से हुए प्रभावित
वह भारत के सेनानी थे स्वतंत्रता संग्राम को हुए समर्पित

नायक थे वह क्रांतिवीर थे हुई जब भगत सिंह को जब फांसी
तब गांधी का साथ छोड़कर आजाद हिंद फौज बनाने की ठानी

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे प्रेरक वचन कहे थे
भारत के लोगों के दिलों में चिरंजीवी है वह अमर सेनानी

जन्मदिवस है आज उन्हीं का कलम कर रही उनका वंदन
क्रांति दूत नेताजी आपका पूरा भारत में अभिनंदन
@
आजादी की शाम समर्पित नेताजी के नाम
आज सभी को देना है खुल कर के यह पैगाम

30 दिसंबर 43 को थी मिली हमे आजादी
Zee TV ने खुलेआम सब को यह बात बता दी

थे सुभाष जी बोस जिन्होंने राष्ट्र ध्वजा फहराई
कुछ सत्तालोलुप ने सबसे थी यह बात छुपाई

प्रथम नमन उस राष्ट्र पुरुष को जिसने बात बता दी
मुझको दो तुम खून और मैं दूं तुमको आजादी

अगर लगे यह बात सही तो नेता जी की जय बोलो
हो सुभाष चंद्र बोस जी जैसे आज के नेता बोलो
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब

Loading...