Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Feb 2025 · 1 min read

sp79काम कन्दला खंडहर पुष्पावती नगरी बिलहरी कटनी (मध्य प्रदेश)

sp79काम कन्दला खंडहर पुष्पावती नगरी बिलहरी कटनी (मध्य प्रदेश)
**************

लगा हुआ दरबार भव्य था एक रूपसी नाच रही थी
पायल के घुंघरू बजते ज्यों स्वर की लहरिया नाच रही थी

और वही उसका साजिन्दा अपनी पखावज बजा रहा था
गजब जुगलबंदी दोनों की सबके मन को जाँच रही थी

एक पथिक जा रहा वहां से ठिठक गया और सुनने लग गया
तुरत वही दरबान से बोला दोष पखावज पायल में है

उसने राजा को बतलाया और राजा ने उसे बुलाया
पहले अपना नाम बताओ और दोष मुझको बतलाओ

माधवानल है नाम हमारा सच बतलाना काम हमारा
यह जो पखावज बजा रहा है उस एक उंगली है घायल

नवें घुंघरू में नहीं है कंकड़ बजती है जो अद्भुत पायल
राजा ने देखा दोनों को और जांच को सार्थक पाया

काम कन्दला भी मोहित थी उसको नजर पारखी आया
उन दोनों की प्रेम कथाएं अभी भी खंडहर बता रहे हैं

हम हैं बिलहरी ग्राम के वासी ऐतिहासिक सच बता रहे हैं
पुष्पावती बिलहरी की कहानी कलचुरी काल की बता रहे हैं

@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब

Loading...