Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jan 2025 · 1 min read

मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमत

मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है। मेहनत लगती हैं सपनो को सच बनाने में, हौसला लगता है बुलन्दियों को पाने में, बरसो लगते है जिन्दगी बनाने में, और जिन्दगी फिर भी कम पडती है रिश्ते निभाने में…🙏🏃🏻‍♂️ जागते रहिए जगाते रहिए। मतदान अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। किसी की तरफ अँगुली उठाने के लिए योग्य बनना पडता है अपने अधिकारो के साथ साथ अपने कर्तव्यो का पालन भी करना पडता है। अभी भी सोते रहे तो कोई नही जगा सकता है वैसे भी सोये हुए को तो जगा सकते है जगे हुए को नही। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय🪷🚭‼️

Loading...