Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jan 2025 · 1 min read

ठुकरा के पैदाइश

दोस्तों,
एक ताजा रचना आपकी मुहब्बत की नज़र,,,!!

ठुकरा के पैदाइश
====

ठुकरा के पैदाइश अपनी इंसान भाग गया,
सोचा सारे जहाँ ने प्रभू लगन में जाग गया।
==========================

वो सिरफिरा खुद को खुदा समझ कर,सुनो,
दामन पे लगे दाग को जैसे कर बेदाग गया।
==========================

रोते बिलखते छोड़ मात-पिता को खुदगर्ज़,
तन मन धोने दरिया संगम राज प्रयाग गया।
==========================

चतुर चलाक समझ वो इतराने लगा है ऐसे,
समंद्र से जैसे चोंच भर मोती ले काग गया।
==========================

ज़हरीले शब्द बाण चला कर ऐसे चल पड़ा,
जैसे अपनो को डस अस्तीन का नाग गया।
==========================

होती है हर घर तूं तूं में में इतने में छोड गया
यूंही बसे घर में “जैदि” लगा जैसे आग गया।
==========================

शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”

Loading...