इश्क़ उर्दू इल्म की तरकीब मुझको दे गया ,

इश्क़ उर्दू इल्म की तरकीब मुझको दे गया ,
बिखरे लफ्जों की सही तरतीब मुझको दे गया
सुर्ख़रू आलम में यारों , ‘नील’ रूहानी हुई ,
चाहतों के दरमियाँ ,तहज़ीब मुझको दे गया।
✍️नील रूहानी….
इश्क़ उर्दू इल्म की तरकीब मुझको दे गया ,
बिखरे लफ्जों की सही तरतीब मुझको दे गया
सुर्ख़रू आलम में यारों , ‘नील’ रूहानी हुई ,
चाहतों के दरमियाँ ,तहज़ीब मुझको दे गया।
✍️नील रूहानी….