*लाल चोंच में भाता तोता (बाल कविता)*

लाल चोंच में भाता तोता (बाल कविता)
________________________
लाल चोंच में भाता तोता
मिट्ठू-मिट्ठू गाता तोता
हरी मिर्च इसको है भाती
बड़े मजे से खाता तोता
जैसा बोलोगे तोते से
वैसा ही दुहराता तोता
बच्चे इसको भी प्यारे हैं
पहले उन्हें खिलाता तोता
अपने बच्चे सुखी देखकर
फूला नहीं समाता तोता
पिंजरे में जब कोई रखता
तब गुमसुम हो जाता तोता
_______________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज) रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451