*प्रभु जी नया कार्य जीवन में, शुभ मंगलकारी हो (गीत)*

प्रभु जी नया कार्य जीवन में, शुभ मंगलकारी हो (गीत)
_________________________
प्रभु जी नया कार्य जीवन में, शुभ मंगलकारी हो
1)
रात चौगुनी दिन दूनी, उन्नति हम करते जाऍं
कार्य-कुशलता मृदुता से, प्रियता हम सबसे पाऍं
हमें मिले शुभ लाभ दिव्यतम, यात्रा नित जारी हो
हमें व्योम के देवों का, अनुपम आशीष दिलाना
गणपति जी का वरद-हस्त, हम पर हर दिन दे जाना
हम पर हो अनुकूल परिस्थिति, सदा विघ्नहारी हो
3)
अच्छे लोग मिलें हमको, हम अच्छी तरह निभाऍं
अच्छाई के पथ पर हम, नित निर्मल कदम बढ़ाऍं
छुऍं गगन को दसों दिशा में, मस्तक आभारी हो
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451