जीवन में संघर्ष है ,

जीवन में संघर्ष है ,
और संघर्ष में जीवन हैं ।
जब तक डटे रहेंगे आप ,
कोई नहीं देगा आपका साथ।
न सोचो उन लोगों का,
न सोचो दुनियादारी का ।
न डरो विफलताओं से ,
तुम सीखो असफताओं से ।
नहीं बड़ा है तुमसे कोई,
याद करो ओ मंजर जो राते है, तुमने रोई।
क्या खड़ा था कोई साथ तुम्हारे ,
जब तुम थे दुनियां से हारे ।
तो क्यों डरते हो, यह वही दुनियां हैं ।
जिसने तुमको कभी न समझा है।
जिस दिन हो जाओगे तुम सफल,
ये लोगों की बातें जाएगी बदल ।
कर कुछ ऐसा जो बदल दे इस जहां को,
लगा दे अपनी ताकत और पलट दे इस दुनिया को।