ऐसा नही है कि ! तुमसे प्यार करते हुए किसी और से हल्का फुल्का

ऐसा नही है कि ! तुमसे प्यार करते हुए किसी और से हल्का फुल्का फ्लर्ट नही करता.. लेकिन मैं जानता हूं कि ! हर फ्लर्ट सर्दियों की धुंध है।
और तुम वो सूरज जिसके बाद सब छंट सा जाता है “दुनिया तुम्हारे बाद हैं।
सुनो लड़की..
तुमसे ही सब रंग है.. तुममें ही सब मिल सा जाता है.. “तुम्ही इज़्ज़त हो.. तुम्ही ही अव्वल हो.. तुम्ही मेरे हर सफर की मंज़िल हो..🖤”
____
#तुम्हारी_याद