मकर संक्रांति

मकर संक्रांति
ग्रह नक्षत्र सबकी है अपनी गति,
ये प्रभावित करें हैं,मन और मति।
सूर्यदेव उत्तरायण,हो चले देखिए,
ये ही त्यौहार है मकर संक्रान्ति।।
जन जीवन में नव चेतना आएगी
सोयी अलसाई कलियां मुसकाएगी।
सूर्यदेव उत्तरायण हो चले देखिए
मकर संक्रान्ति नई खुशियां लाएगी।।