Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jan 2025 · 1 min read

शब्द

मत चलाओ कभी ऐसा शब्द वाण
जो सीने को भी छलनी कर जाये
लाख जतन करने के बाद भी
मन नहीं कभी पीड़ा से उबर पाये

बातें कह लो तुम चाहे लाख हजार
क्या मजाल जो मन उफ़ भी कहेगा
पर उसी बातों में अगर विष घुला हो
तुम्हीं बताओ तब कैसे कोई सहेगा

कल्पना से परे बातें सुनकर कभी
कोई भी सहसा हो सकता है स्तब्ध
क्योंकि किसी अस्त्र से भी अधिक
मारक होता बिना लगाम का शब्द

मुॅंह से निकला अगर शब्द अच्छा हो
तो पूरा का पूरा जग जीत जाओगे
जितना मन में कभी सोचा भी नहीं
शायद उससे अधिक ही प्रीत पाओगे

Loading...