चन्द पैसे के पीछे भागा नहीं कर
2122 2122 2122
चन्द पैसे के पीछे भागा नहीं कर
कीमती जीवन को यूं जाया नहीं कर
काम -धंधे तो रहेंगे जिंदगी भर
अपने आप को इतना उलझाया नहीं कर
बद ज़ुबानी अच्छी आदत ना बनाती
शख्शियत अपनी यूं दोहरा नहीं कर
अपने दिल को पाक रखना सीख ले तू
रब के आगे खुद को शर्मिंदा नहीं कर
फैसला अल्लाह की मर्जी से होगा
अपने ऊपर “नूरी” झुझलाया नहीं कर
नूर फातिमा खातून”नूरी”