Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jan 2025 · 2 min read

दुबारा....

कैसे कहूँ तुमसे दिल के हर वो लफ्ज
जिसे सुनने पर
तुम कहा करते हो ‘तुम्हें सिर्फ अपना ही दर्द दिखता हैं ‘,
खुदकी बात ही हो कहती, मेरे कहे को ना समझती,

तुम सुन तो लेते हो हर बात
लेकिन
उन बातों में तुम्हें मेरी तकरार ही नजर हैं आती ,

तुम्हें अब अपना कह कर पुकारना भी चाहूँ तो,
मेरी बातों को बकवास मान अपने ही कानों को बंद कर लिए हैं तुमने,

हर बात हर बार कही हैं मैंने
लेकिन
मुझे लोंगों से मिलने का सलिका नहीं हैं ,यही कहा हैं तुमने

तुम्हारी हर बात सही साबित करते करते
हर बार मेरे स्वाभीमान को अहंकार का नाम देकर ठुकराया हैं मेरे आँसुओंको..

मैं वो ना रहीं जो तुमने सोचकर अपनाया था मुझे,
मेरे सही को भी गलत साबित कर सुनाया हैं तुमने
मुझमें कुछ सुन लेने की क्षमता तुमको तो दूर दूर तक नजर ही नही आती..

चुप रहकर सब सह लूँ तो मैं हो जाती गुणी
जवाब पर जवाब पाकर मुझसे, विद्रोही की छवी बना कर ही अपने नजरीयों से परखा हैं मुझे..

तुम पल को प्यार दिखाते तो हो,
पर आँखों में वो प्यार रहा ही नहीं,
एक दुसरे संग ऐसे जी रहे हैं,
जैसे बस अब जीना ही रहा हैं बाकी …

लेकिन इब मैं थक चुकी हूँ खुदसे
भागते – भागते यहाँ तक तो आ पहुँची हूँ सबसे
इब तुम भी चुबते हो सब जैसे
फिर भी तुमसे खुदको लिपट हैं लिया
फिर
सोचा हैं इब सुधारूँ क्या, जो सुधरेगा,
इस लिए खुदको खामोश कर
ले लिया हैं दुबारा….
#केएस

Loading...