Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Jan 2025 · 2 min read

हमें कोटला सुल्तान सिंह चलना चाहिए

कोटला गये थे रफी साहब की दरोदीवार पे
कुछ गुनगुनाती सी फिजा कुछ सिसकती सी बयार में
साहब के गांव में गुरवीर जी मिले थे
निरवैर जी मिले थे सोहेल जी मिले थे
ऐसे मिले के जैसे भाई भाई मिल गये
आँखों मे चमक होंठो मे खुशी के फूल खिल गये
निरवैर बड़ा सीधा सच्चा इंसान है
साहब का दरोदीवार संवारे दिल में अरमान है
गुरवीर जी नवजोत जी ने घर में बुला लिया
मेहमाननवाजी की पलकों में बिठा लिया
साहब का जिक्र गीतों का दौर चल पड़ा
किस्सो के साथ यादों का मंजर निकल पड़ा
अजीत शर्मा प्यारा जम्मू से आ गया
बढ़ के गले लगाया दीवाना हो गया
बोला के देखो कैसा दैरोहरम का हाल है
हम रफीयन की भक्ति और दिवानगी को धिक्कार है
देखा जो हाल मैने आवाक रह गया
आने की खुशी में गम का तूफान घिर गया
श्रद्धांजली को गांव शहर से लोग आ गये
अमृतसर से चलकर सोहेल जी आ गये
गले से लगाके बोले क्या कमाल रफी साहब दा
वाह कितना सोडा परिवार रफी साहब दा
लौटे तो साथ अपने अमृतसर ले गये
बड़े भाई सा प्यार दिया घर ले गये
अब आगे की दास्तान सुनना दोस्तों
जो कह रहा हूँ दिल से समझना दोस्तों
श्रद्धांजली समारोह में एक साहब जी आये थे
हम दीवानों से मिले बात की हँसे मुस्कुराये थे
जब ये सुना हम रफीयन यहाँ कुछ काम करेंगे
वीरान पड़ी सरजमीन का सम्मान करेंगे
बोले वो साहब 24 दिसम्बर 31 जुलाई आते हैं सभी लोग
देखा है कितना काम करके जाते हैं सभी लोग
आयेंगे यहाँ दो चार फोटो खिंचायेंगे
बातों की हवा हवाई करके जायेंगे
ये बात कहीं दिल को लग गई है दोस्तों
सच ही तो कहा उन्होंने फिर क्यूं खल गई है दोस्तों
इस बात पे गौर करना और सोचना पड़ेगा
मिल के हम सबको ये वहम तोड़ना पड़ेगा
भारत रत्न से नवाजा जाये ये सरकारों के हाँथ है
रफी साहब के हक मगर उनके सियासत की बात है
सोंचो जो कर सकते हैं हमें करना चाहिए
आओ कदम बढ़ाओ हमें बढ़ना चाहिए
रफी साहब की सरजमीं को संवारना चाहिए
चलो कोटला सुल्तान सिंह चलना चाहिए……
(स्वरचित मौलिक रचना)
M.Tiwari’Ayan’

Loading...