Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Dec 2024 · 1 min read

कदम

हमें लगता है कि
हमारे कदम किसी और को
प्रभावित नहीं करते,
पर सच तो यह है कि
हमारा छोटे से छोटा कदम
हमारे ही नहीं कइयों के
जीवन में भी असर डालते हैं,
कइयों के जीवन में भूचाल भी लाते हैं।
इसलिए कोई भी कदम
उठाने से पहले विचार कीजिए,
सिर्फ अपना ही नहीं
औरों का भी ख्याल कीजिए,
किसी का हित हो या न हो
पर आपके किसी कदम से
किसी का कुछ भी अहित न हो
बस! ये ख्याल जरूर रखिए
अपने किसी कदम को
बेवजह बदनाम न कीजिए।

सुधीर श्रीवास्तव

Loading...