Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Nov 2024 · 1 min read

चोपाई छंद गीत

यादों की जब लहरें आती ।
पीड़ा से भर जाये छाती ।।

मनवा बेकल होता जाता ।
बात बात पर जी घबराता ।।
आंखे आँसू भर भर लाती ।
यादों की जब लहरें आती ।।

संभव मिलना अब हो कैसे ।
नाते तोड़े क्यों कर ऐसे ।।
तुम तो थे कुछ पल के साथी ।
यादों की जब लहरें आती ।।

मिलने को दिल मेरा तरसे ।
लगते कितने अब हैं अरसे ।।
तुम बिन खुशियां नहिँ हैं भाती ।
यादों की जब लहरें आती ।।

जीवन अविरल चलता जाता ।
छूटा सब वो मन को भाता ।।
भूली राहें तुम तक जाती।
यादों की जब लहरें आती ।।

सीमा शर्मा

Loading...