Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Nov 2024 · 1 min read

समय बदलने पर

समय बदलने पर लोगों की
जाती दृष्टि बदल
और बड़ी से बड़ी समस्या
खुद हो जाती हल

नफ़रत करने की आदत में
शेष न रहती दम
बदला लेने की ताकत भी
अनुदिन होती कम
नीच नराधम बन जाते हैं
मानव विमल सरल

रोने वाले नयन किसी के
सदा न रहते नम
विषम तथा प्रतिकूल परिस्थिति
होती समरस सम
दुश्मन के दर्शन पाने को
होता हृदय विकल

ज्ञान सूर्य उद्भासित होता
छॅंट जाता है तम
जिनसे भय खाते थे उनसे
इज्जत पाते हम
देता है दम तोड़ एक दिन
सभी तरह का छल

कृपा बरसती परमात्मा की
दूर भागते ग़म
जो चंचला कहाती जग में
वह श्री जाती जम
कपट कुचेष्टा कदाचार को
मांगे मिले न जल.

@ महेश चन्द्र त्रिपाठी

Loading...