Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Oct 2024 · 1 min read

4600.*पूर्णिका*

4600.*पूर्णिका*
🌷 अपना साथी तुझे बनाया है 🌷
22 2212 1222
अपना साथी तुझे बनाया है।
सच में दिल से गले लगाया है ।।
मुश्किल नहीं राह भी यहाँ कोई।
बेफिक्र हरदम चले दिखाया है ।।
मंजिल भी चूमती कदम अपना।
मेहनत यहाँ भले सजाया है ।।
दुनिया कहती नहीं भरोसा क्या।
बस साथ निशां रहे निभाया है ।।
बनती है शान जिंदगी खेदू।
ये हाथ सजन कहे मिलाया है ।।
………✍️ डॉ. खेदू भारती “सत्येश “
09-10-2024 बुधवार

Loading...