Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Oct 2024 · 1 min read

World Temperance & National No sugar day 3 October

हो जाए अगर कोई बीमारी।
दूर करने को ऐसी कोई दवाई न हो।
जीवन प्रत्याशा बढ़ाने वाले कारक को वाहवाही हो।
आप सभी स्टूडेंट्स को।
फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक बधाई हो।

जिंदगी से कभी कष्ट नहीं मिटते।
कोई भी व्यक्ति हृष्ट पुष्ट नही रहते।
अगर हमारे जीवन में फार्मासिस्ट नही होते।

समाज में रहकर बनाते है दवाओं को।
जगाते है अंदर नई आशाओं को।
ये सब जो चेहरे पर खुशहाली का प्रभाव है।
सब समर्पित है फार्मासिस्ट सेवाओं को।

अमेरिका, लंदन, फ्रांस, में।
सबका ईलाज न होता।
गरीबों का कोई रहनुमा आमाज न होता।
अगर मेडिकल स्टोर और फार्मासिस्ट का हर गली चौराहों पर आगाज़ न होता।

दुआओं और दवाओं से बढ़कर ।
इस दुनिया में कोई उपकार नही।
मरते को बचाने से बढ़कर कोई कार्य नहीं।
जो बचा नही प्राथमिक चिकित्सा से।
उसे महंगे हॉस्पिटलों में करने के रेफर पैसों की बौछार नही।
इस जगत में फार्मासिस्ट से बढ़कर कोई अवतार नही।

मर जाते लाखो गरीब महज एक छोटी सी बीमारी से।
क्योंकि अल्सर को कैंसर बनते देर नही लगती।
वो फार्मासिस्ट और डॉक्टर ही है जो रोग पनपने और बढ़ने नही देती।

Rj Anand Prajapati

Loading...