Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Sep 2024 · 1 min read

गंभीर बात सहजता से

गंभीर बात सहजता से

बस ज्यों ही बिठमड़ा गाँव से निकल कर हिसार की ओर आगे बढ़ी।
बदरों ने उत्पात मचा रखा था। इनका उत्पात देखकर चालक-परिचालक बंदरों के बारे में चर्चा करने लगे।
“ये पैदल और साइकिल सवार को निकलने ही नहीं देते। घेर कर काटते हैं।..” चालक बोला।
”इनको कोई थोड़ा सा छेड़ दे, सभी एकजुट होकर हमला कर देते हैं। इनकी एकता भी सबसे अधिक है।” परिचालक ने बताया।
“एकता हो भी तो क्यों नहीं? ये अपनी तरह जाति-पांति, धर्म-मजहब, वर्ण-वर्ग, भाषा व क्षेत्र में नहीं बंटे।”
ग्रामीण सवारी ने गंभीर बात सहजता से कह दी।

-विनोद सिल्ला

Loading...