Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Sep 2024 · 1 min read

"बस्तर का राजमहल"

“बस्तर का राजमहल”
डेढ़ सौ साल से अधिक पुराना
है ये आलीशान भवन,
श्रद्धा भाव से शीश झुकाते
बस्तर के जन-मन।
श्वेत रंगों की आभा में यह
शान से मुस्कुराते,
महाराज प्रवीरचंद भंजदेव की
याद दिला जाते।

Loading...